Thursday, March 6, 2014

राजनीति

ये कैसे लोग ,
ये कैसी राजनीति ,
जनता से बैर ,
बस अपनों से प्रीति ।

कहते हैं खुद को जन-सेवक,
चुनाव के पहले करते हैं जनता को सलाम,
चुनाव के बाद जनता राह तकती इनकी सुबह शाम ।

ताज्जुब है मुझे कि,
चपरासी की नौकरी के लिए भी,
सर्टिफिकेट चाहिए मैट्रीक्युलेशन,
लेकिन राजनेता बनने के लिए ,
नहीं चाहिए कोई क्वॉलिफ़िकेशन ।

जिनके हाथों में जनता सौंपे,
देश की कमान,
जिनको लेने हैं फैसले देश के लिए,
उनका ही नहीं कोई ईमान ।

सड़कों पे चलें  पत्थर और लाठियाँ,
संसद में चलें  जूते और कूर्सियाँ,
कोई गरिमा नहीं कोई शर्म नहीं,
सारा देश देखे तो होता इन्हें फख्र,
इन करतूतों को बहादुरी समझ ।

याद आ गया एक पुराना शेर,
"बरबादे गुलिस्ताँ करने को
बस एक ही उल्लू काफी था,
हर डाल पे उल्लू बैठे हैं,
अंजामे गुलिस्ताँ क्या होगा ।"






No comments:

Post a Comment